उमेश तिवारी महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के झुलनीपुर नहर की पूर्वी पटरी के किनारे चमनगंज पुल के निकट सिंचाई विभाग की भूमि पर एक व्यक...
उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के झुलनीपुर नहर की पूर्वी पटरी के किनारे चमनगंज पुल के निकट सिंचाई विभाग की भूमि पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर तिलहन की फसल बोई थी। जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों की आंख खुली तो अतिक्रमण हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। विभाग के जिम्मेदारों ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को राजस्व और पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त भूमि पर तिलहन की फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर भूमि को खाली करा दिया।
सिंचाई खंड प्रथम के सहायक अभियंता बृजेश सोनी ने कहा कि एक एकड़ 98 डिस्मिल की भूमि सिंचाई विभाग के नाम से है। इस पर कब्जा कर तिलहन की खेती हुई थी। विभाग की ओर से सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए उक्त भूमि पर खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जा हटवाया दिया गया है।
इस दौरान एसडीएम राम सजीवन मौर्य, तहसीलदार वाचस्पति सिंह, नायब तहसीलदार नवीन निश्छल त्रिपाठी, उप राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र के अलावा पुलिस टीम मौजूद रही।
COMMENTS