महराजगंज:बीएसए के निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों के दुर्व्यवस्था की पोल, हटाई गई वार्डन,दिए जांच के आदेश | CRIME JUNCTION महराजगंज:बीएसए के निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों के दुर्व्यवस्था की पोल, हटाई गई वार्डन,दिए जांच के आदेश
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महराजगंज:बीएसए के निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों के दुर्व्यवस्था की पोल, हटाई गई वार्डन,दिए जांच के आदेश



उमेश तिवारी

महराजगंज जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लगातार शिकायत के बाद बीएसए आशीष कुमार सिंह अचानक मिठौरा, गडौ़रा और घुघली स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। 



मिठौरा में बालिकाओं की न्यूनतम उपस्थिति, टीएलएम रूम की दुर्दशा, कस्तूरबा की बालिकाओं को घर से आने-जाने की अनुमति प्रदान किये जाने,अभिलेखों के साथ मनमानी, मेन्यु के अनुसार नाश्ता और भोजन न दिये जाने, समेत कई मामलो में भयंकर लापरवाही देखने को मिली।


बीएसए ने नाराजगी जताते हुए वार्डन श्रीमती शशिप्रभा के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन करते हुए जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभारी वार्डन के रूप में श्रीमती पूनम को कार्यभार सौप दिया। 


साथ ही घुघली की वार्डन को कठोर चेतावनी देते हुए अपने कार्य व्यवहार में अविलम्ब सुधार लाने तथा कस्तूरबा विद्यालय का संचालन निर्धारित मानकों के अनुरूप करने का सख्त निर्देश दिया। 


गडौरा की वार्डन और लेखाकार अवस्थापना और अन्य आवश्यकताओं हेतु मांग पत्र प्रेषित कर विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन करने का भी आदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे