Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को कराया गया प्रयोगशाला का भ्रमण



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे शुक्रवार को कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में ले जाकर शैक्षिक जानकारी उपलब्ध कराए गई  ।

         24 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘रसायन विज्ञान प्रयोगशाला‘‘ में जाकर कक्षा-5 के समस्त छात्र-छात्राओ को विभिन्न प्रकार के रसायनिक उपकरणों से परिचित कराया गया। जिसमें कैमिक्लस, फ्लाक्स, टेस्ट ट्यूब, स्प्रीट लैंप, बीकर, लिटमस पेपर आदि शामिल थे। प्रयोगशाला अध्यक्ष डी0 डी0 पाण्डेय उप अध्यक्ष डी. पी. यादव  तथा उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय की देखरेख में सभी छात्र-छात्राओं को रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में रसायनिक उपकरणों का अध्ययन कराया गया, तत्पश्चात बच्चों से उन सभी उपकरणों का नाम बारी-बारी से पूछा गया। सभी बच्चे हर्षोल्लास के साथ अपने प्रश्नों का उत्तर देने लगे। उपकरणो के परिचय के उपरान्त रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में डी0डी0 पाण्डेय ने समस्त छात्र-छात्राओं को लाल तथा नीले लिटमस पेपर के माध्यम से एसिड तथा बेस का परीक्षण प्रयोशाला में करना सिखाया। सभी बच्चे अपने हाथों में ग्लबस लगाकर टेस्ट ट्यूब होल्डर में पकड़ कर बड़ी लगन के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिये। बच्चे अपने घरो से नीबू, संतरे, प्याज, हल्दी आदि घरेलू सामग्री साथ मे लाये थे, जिसके माध्यम से भी प्रयोगशाला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बच्चों को एसिड बेस का परीक्षण करना सिखाया। रसायन विज्ञान के अध्यक्ष डी0डी0 पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष डी. पी. यादव तथा उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि आप किसी भी विषय को रटने से अच्छा होता है उसका परीक्षण किया जाय, क्योंकि बिना प्रयोग किये हुए किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त नही हो सकती है । इसलिए विभिन्न विषयों की जानकारी के लिए प्रयोग अत्यन्त आवश्यक होता है । इससे विषयों की जानकारी बहुत जल्दी प्राप्त होती है एवं हमारे मस्तिष्क मे लम्बे सालों तक बनी रहती है। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने रसााायन विज्ञान प्रयोगशाला मे जाकर जाकर बच्चों से विभिन्न प्रकार के विषयों पर जो बच्चे प्रयोग कर रहे थे, उसकी जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों से बताया कि आप सभी प्रयोगशाला में आकर प्रयोग करके विषयों की जानकारी अच्छे से प्राप्त करें, इससे आपकी स्मरण शक्ति अच्छी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे