4 candidates absent in CBSE Board Class 12 English subject exam
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कक्षा 12 के अंग्रेजी विषय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुयश कुमार ने 24 फरवरी को जानकारी दी है कि सीबीएससी बोर्ड द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई । परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विद्यालय द्वारा सभी प्रकार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई । विद्यालय में प्रवेश करते समय सभी परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी की गई । सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई । परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रत्येक कक्ष में कक्ष निरीक्षकों की समुचित व्यवस्था की गई । उन्होंने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नामांकित 238 परीक्षार्थियों में से 234 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 4 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।
COMMENTS