Huge quantity of Nepali liquor seized, one arrested
उमेश तिवारी
महराजगंज:भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठा रहे तस्कर माफियाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही साथ संघन जांच में लगे भारतीय सुरक्षा बलों को लगातार तस्करी के सामानों के साथ तस्करों को मौके से गिरफ्तार करने में सोनौली कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, इसी क्रम में आज सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
मिली खबर के मुताबिक थाना कोतवाली सोनौली क्षेत्र के मदरी तिराहा भगवानपुर में एसएसबी पुलिस की संयुक्त टीम जांच अभियान चलाया जा रहा था, वहीं जांच में एक व्यक्ति के पास से 150 शीशी नेपाली शराब, जिसमे अहर ब्रांड 120 शीशी व 30 शीशी अम्बिशन ब्रांड के साथ एक भारतीय नम्बर की स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिसका नम्बर UP56AH8446 के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर दिनेश भारती पुत्र सीताराम भारती निवासी भगवानपुर बताया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी भगवानपुर उप निरीक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल कान्ति कुमार पांडेय, कांस्टेबल विपिन गौड़,
एसएसबी एसआई. दिनेश कुमार मजूमदार, एएसआई. अजीत कुमार नाथ, हेडकांस्टेबल धनंजय कुमार सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।
COMMENTS