Organization of free medical camp in Nautanwa block area starts from 24 February 2023
उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में मेडिकल जांच शिविर को लेकर नौतनवा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में एक आवश्यक बैठक आहूत किया गया, जिसमे मुख्य रूप से नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अगुवाई में आरएसएस के प्रांतीय व जिला एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ब्लाक क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान बताया गया कि, ब्लाक क्षेत्र में 24 फरवरी 2023 से निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया जाना है, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने बताया कि ब्लाक के हर गांव कस्बो को ही नही नगर पालिका एवं नगर पंचायत में भी यह कैम्प लगाया जाना है।
वहीं नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर परिसर में 24 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से मेडिकल कैम्प लगाया जाना है, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। इसी क्रम में भगवानपुर, बरवाकला, हथियाहवा, बरगदवा, नौतनवा सहित तमाम स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाया जाना है।
COMMENTS