Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर में पंचायत उपचुनाव में जांच में एक सदस्य पद का नामांकन हुआ ख़ारिज



खमरिया खीरी:जिला अधिकारी खीरी के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की ईसानगर में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद बुधवार को हुई जांच में समरदा हरी में प्रधान पद के तीनों नामांकन सही मिले वही चार ग्राम पंचायतों में रिक्त सदस्य पद पर हुए एकल नामांकन की जांच में जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत न कर पाने की वजह से डेबर गांव की महिला का नामांकन निरस्त कर दिया गया। जिसकी वजह से यहाँ सदस्य पद की सीट रिक्त की रिक्त रह गई। अब बुधवार को ब्लॉक बीडीओ, एडीओ व आरओ तथा एआरओ की देखरेख में नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। चुनाव 2 मार्च व मतगणना 4 मार्च को होगी।


त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में ईसानगर के समर्दा हरी में ग्राम प्रधान की रिक्त हुई सीट के साथ दुर्गापुर पड़री,बिरसिंहपुर,बेनीपुरवा व डेबर में 4 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पड़े पदों के उपचुनाव की शुरू हुई प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्र जमा करने का समय सोमवार को सायं समाप्त हो गया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की हुई जांच में समरदाहरी में ग्राम प्रधान के पद पर सुशीला देवी पत्नी बलराम,विनोद कुमार पुत्र अवतार व लवकुश कुमार पुत्र ओमप्रकाश के दाखिल नामांकन सही मिले वहीं सदस्य के रिक्त पदों पर दुर्गापुर पड़री से प्रेम कुमार पुत्र राजाराम,विरसिंहपुर से अंजना पत्नी बसंत,बेनीपुरवा से सिपाही पुत्र सियाराम व डेबर से सकीना बेगम पत्नी मो.कलीम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें सकीना बेगम का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न कर पाने की वजह से नामांकन निरस्त कर दिया गया। वही अन्य तीन गांव के सदस्यों का अब निर्विरोध होना तय हो गया है। 

22 को नाम वापसी के बाद आवंटित होगा चुनाव चिन्ह

ईसानगर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर सायं को समाप्त होने के बाद मंगलवार को आरओ की देखरेख में नामांकन पपत्रों की जांच हुई। इस बाबत एआरओ विमल कुमार वर्मा ने बताया कि समर्दा हरी में प्रधान पद पर तीन नामांकन हुए थे जो जांच के दौरान सभी सही पाए गए है जिनको बुधवार को नाम वापसी होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। चुनाव चिन्ह आवंटित कर 2 मार्च को वहाँ चुनाव करवाया जाएगा, जिसकी मतगणना 4 मार्च को होगी।


थानाध्यक्ष की अगुवाई में चप्पे चप्पे पर तैनात रहा फोर्स

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी व थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे की अगुवाई में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,मो.अली, सिपाही हरिहर प्रसाद,शिवकुमार अंकित चौधरी समेत अन्य पुलिस के जवान ब्लॉक परिसर में शांति बनाए रखने कर लिए चप्पे चप्पे पर तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे