Motiganj post office locked, people upset for deposit withdrawal
सुरेश कुमार तिवारी
गोंडा! गोंडा जनपद के मोतीगंज बाजार में बने डाकघर में सोमवार को 11 बजे तक डाकघर का खुलासा बंद रहा डाकघर लेनदेन करने वाले परेशान
बताते चलें कि डाकघर के बड़े बाबू का अचानक तबीयत खराब होने से डाकघर के बड़े बाबू धर्मेंद्र छुट्टी पर चले गए जो अपना इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में करवा रहे हैं
डाक घर के बाहर मिले कुछ डॉग कर्मियों ने बताया कि मोतीगंज डाकघर के बड़े बाबू धर्मेंद्र का अचानक तबीयत बिगड़ने लगा जिस वजह से वह छुट्टी ले लिए और अपना इलाज गोंडा में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा रहे हैं उनकी तबीयत खराब होने की वजह से यहां पर कोई जिम्मेदार नहीं है इसीलिए डाक घर में ताला लगा हुआ है
डाक कर्मियों ने बताया कि कोई दूसरा बड़े बाबू आएगा जो चलेगा तब डाकघर का लेनदेन शुरू होगा जब तक कर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गोंडा हेड ऑफिस से किसी को जब तक धर्मेंद्र का तबीयत गड़बड़ है चार दिया जाएगा तभी यहां पर डाकघर से संबंधित कार्य शुरू हो सकेगा जब तक कोई चार नहीं लेता है तब तक लेनदेन नहीं होगा
COMMENTS