One person died in separate road accident, three serious
रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गुरुवार देर शाम को करनैलगंज क्षेत्र में अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोंडा रेफर किया गया है। पहली घटना करनैलगंज लखनऊ मार्ग की है। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर रामू पुत्र आशाराम उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गौरिया थाना कटरा बाजार व राम नेवाज निवासी निवासी गोड़वा नसीरपुर कटरा बाजार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और दोनों की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें रामू 55 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई वही रामनिवास की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित मेहदी हाता के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सीतापुर निवासी 45 वर्षीय हिमांचल व कटरा बाजार निवासी कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
COMMENTS