Team of Medical College Deoria reached Ramjanaki temple
उमेश तिवारी
महराजगंज:आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी मंदिर में कल 25 फरवरी 2023 को लगने वाली निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए आज डॉक्टरों की टीम मंदिर परिषर में पहुच गई है । 11 डॉक्टरों की टीम ने मंदिर में दर्शन कर बाबा शिवनारायण दास जी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त किया।
बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के आर्थिक कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिषर में कल दिनांक 25 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से निःशुल्क मेडिकल टेस्ट शुरू हो जाएगा। मेडिकल कैम्प आयोजनकर्ताओं ने बताया कि, डॉक्टरों की टीम रात में यही विश्राम करेगी व सुबह 10 बजे से कैम्प लगाकर मेडिकल टेस्ट एवं दवा वितरण शुरू हो जाएगा।
जानकारी देते चले कि, यह मेडिकल टेस्ट और दवा पूरी तरह निःशुल्क है, इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं मनोनीत पूर्व सभासद प्रेम जायसवाल ने नगर की जनता से अपील किया है कि, अधिक से अधिक संख्या में कल सुबह मंदिर पहुच अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए व निःशुल्क दवा का लाभ प्राप्त करे।
श्रीराम जानकी मंदिर में लगने वाली निशुल्क चिकित्सा शिविर में मेडिकल कॉलेज देवरिया के डॉ राजीव सक्सेना, डॉ सीपी तिवारी, डॉ अभय कीर्ति शुक्ला, डॉ ऋषिकेश कौशिक, डॉ अभिजीत सिंह, डॉ शुभम जायसवाल आज मंदिर परिषर में पहुच चुके हैं, जिससे कल लगने वाली कैम्प समय से सुचारू हो सके।
इस मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि, कल चंडी थान नौतनवा में लगने वाली निशुल्क मेडिकल शिविर में डॉ मनीष नायक, डॉ रत्नेश, डॉ लक्की सिंह राघव, डॉ विपिन कुमार, डॉ अक्षांश चौरसिया की उपस्थिति होनी है।
COMMENTS