The video of the ruthless beating of the young man went viral, the police filed a case.
प श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम पिटाई का एक लाइव वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ दबंग युवक एक युवक की लात-घूंसों और डंडे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और पीड़ित युवक उनसे हाथ-जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आ रहा है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गाँव के रहने वाले मो. इजाजत अंसारी पुत्र मो. इस्लाम ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते रविवार शाम करीब 05 बजे वह अपने खेत से घर वापस आ रहा था कि रास्ते में विशनोहरपुर गाँव में स्थित लखनलाल शरण स्कूल के पास विपक्षी ननकऊ यादव, सुमित सिंह, भानू सिंह, अवध किशोर पुत्रअज्ञात निवासी विशनोहरपुर थाना नवाबगंज पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और मना करने पर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। इस निर्मम पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है जिससे वह संतुष्ट नहीं है और अब वह आला-अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायेगा। युवक ने बताया कि पिटाई का वीडियो विपक्षियों के सहयोगी द्वारा वाहवाही कराने के लिए बनाया गया था जो अब जमकर कई सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
COMMENTS