सई में उतराया मिला बुजुर्ग का शव, कोहराम


कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। बुजुर्ग का बुधवार को सई में शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। कोतवाली के रायपुर तियाई निवासी सुगई सरोज का पुत्र अलगू (60) बीती सत्रह फरवरी की रात से घर से गायब हो गया। परिजनों ने तलाश के बाद बीती बीस फरवरी को कोतवाली में अलगू के गायब होने की सूचना दी। परिजनों की तहरीर पर इक्कीस फरवरी को अलगू के गायब होने को लेकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया। बुधवार को अपरान्ह तीन बजे के आस पास रानीगंज कैथौला के कैथौला धोबियन का पुरवा घाट पर अलगू का चरवाहों ने सई नदी में शव उतराया देखा। सूचना मिलने पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर आ पहुंचे। अलगू का शव रस्सी से बंधा देख वहां घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी। हालांकि कुछ लोग अलगू को इधर बीमारी से परेशान भी बता रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर लालगंज कोतवाल कमलेश पाल फोर्स के साथ पहुंचे। संदिग्ध दशा में सई मंे उतराये शव को देख पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम जिला मुख्यालय भिजवाया। अलगू के तीन पुत्र रमाशंकर, शिवशंकर, सचिन तथा दो पुत्रियां अमरावती व आरती हैं। इनमें सचिन एवं आरती का हाथ पीले करने का अलगू का सपना अधूरा रह गया। वह रायपुर तियाई बाजार में गुमटी में साइकिल का पंचर बनाने का व्यवसाय कर परिवार का भरणपोषण किया करता था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने