Block chief's mother passed away, Pramod and Mona grieved
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। ब्लाक प्रमुख की मां के आकस्मिक निधन पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने गहरी संवेदना प्रकट की है। वहीं शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने भी सुषमा सिंह के निधन पर संवेदना प्रकट की है। बेलहा निवासी समाजसेवी लालदेव सिंह की पत्नी सुषमा सिह (71) लालगंज ब्लाक प्रमुख इं0 अमित सिंह पंकज की मां थी। इधर गम्भीर बीमारी के चलते उनका इलाज जारी था। बुधवार को दोपहर बाद प्रमुख की मां की अचानक तबीयत बिगड़ी तो परिजन लालगंज इलाज के लिए ले आए। यहां उनका निधन हो गया। प्रमुख की मां की निधन की जानकारी होते ही प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों में शोक छा गया। सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने दुःखी परिजनों से फोनिक वार्ताकर सुषमा सिंह के निधन को पारिवारिक क्षति बताया। वहीं प्रधान प्रतिनिधि उधम सिंह, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्रा, राव वीरेन्द्र सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, विकास मिश्र आदि ने भी ब्लाक प्रमुख अमित की मां के निधन पर दुःख जताया है।
COMMENTS