Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा देवी पाटन मण्डल डीआईजी बने अमरेंद्र प्रसाद , उपेंद्र अग्रवाल को भेजा गया जेसीपी लखनऊ



पं. बागीश तिवारी 

गोंडा उत्तर प्रदेश में एक साथ 8 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले गोंडा में हुए जमीनी घोटाले को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य रहे डी आई जी देवी पाटन मण्डल का भी छिना प्रभार भेजे गए जे सी पी के लिए लखनऊ।

आई पी एस तबादले में पीयूष मोर्डिया ADG ज़ोन लखनऊ बनाये गये, प्रवीण कुमार आईजी रेंज अयोध्या बने, उपेन्द्र अग्रवाल JCP लखनऊ बनाए गए, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह DIG देवी पाटन रेंज, नचिकेता झा IG मेरठ रेंज , दीपक कुमार IG आगरा रेंज , एसआरए कुलकर्णी DIG अलीगढ़ , अमित वर्मा ADCP कानपुर भेजे गए हैं।

सूत्रों की मानें तो डी आई जी देवी पाटन मण्डल उपेंद्र अग्रवाल गोंडा में जमीन घोटाले को लेकर काफ़ी चर्चित थे, तथा जनपद के एक निजी संस्थान से विशेष लगाव भी था।तथा सरकार द्वारा पब्लिक सुविधा के लिए दिए गए सी यू जी नम्बर पर फोन करने पर पब्लिक का नम्बर ब्लेक लिस्ट में डालने से कार्य व्यवहार को लेकर प्रश्न भी खड़ा हुवा करता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे