Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बार्डर पर अमृतपाल की लोकेशन मिलने की सूचना से खुफिया विभाग अलर्ट मोड़ पर



नेपाल से सटे गौरीफंटा बार्डर पर पर जगह जगह की जा रही सघन तलाशी

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां गौरीफंटा खीरी: जिले के तहसील पलिया के कोतवाली गौरीफंटा बार्डर पर जगह जगह सघन चेकिंग अभियान चल रहा है आपको बता दें खालिस्तानी आतंकवादी अमृतपाल इस समय पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। जिसपर पुलिस ने इनाम भी रखा है सबसे संवेदनसील कहे जाने वाले बार्डर इंडो नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर पुलिस व सभी खुफिया एजेंशियों ने अपनी चौकशी बढ़ा दी है बार्डर पर हर आने जाने वाले व्यक्तियों व कार चालक बाइक चालक से सघन पूंछताछ की जा रही है।

क्यों हैं खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर

खुफिया एजेंसियां इस समय अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही हैं जिसका सबसे बड़ा कारण है पीलीभीत लखीमपुर बहराइच जिला सिख बाहुल्य कहलाता है और काफी संख्या में यहां पर ख़ालिस्तानी समर्थक निवास करते हैं जिससे खालिस्तानी आतंकवादी अमृतपाल इसका फायदा उठा सकता है। गौरीफंटा बार्डर पर अमृतपाल का फोटो भी चस्पा कर रखा हैं।

जगह जगह लगे एस एस बी के बैरियर

बार्डर पर इन दिनों जबसे अमृतपाल की लोकेशन पीलीभीत,लखीमपुर ,बहराइच बताई गई है खुफिया एजेंसियां व एस एस बी ने कई जगह पर अपनी चौकियां स्थापित कर रखी हैं हर जगह पर आने जाने वालों की गाड़ियां रोककर उनकी तलाशी व चेकिंग कर रही है।

इस समय चंदन चौकी,डिगनिया, गौरीफंटा,सूडा, हर जगह पर एस एस बी दिन रात गस्त व चेकिंग अभियान चला रहा अब तो ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि सुरक्षा एजेंसियां व एस एस बी इसमे कितनी कामयाबी हासिल करती हैं या अमृतपाल जैसा दुर्दांत अपराधी भागने में कामयाब हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे