Announcement to make water tank by cutting Peepal tree
आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा! पीपल का पेड काटकर बनेगी पानी की टंकी नाराज ग्रामीण किया प्रदर्शन मामला ग्राम पंचायत कुकरिहा के मजरा तीतगांव करुआपारा से जुड़ा है गांव में जल निगम के लिए पानी टंकी निर्माण होने का प्रस्ताव पास किया है जिस जगह को निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है वहां सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ लगा है जिस पर गांव के लोग पूजा पाठ करते हैं शुक्रवार को भारी संख्या में नाराज ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि कई वर्षों से हम लोग इस पीपल के पेड़ पर पूजा पाठ करते हैं। अब जल निगम द्वारा पेड़ को काटकर पानी की टंकी निर्माण होने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है जिसकी शिकायत हम लोगों ने जिलाधिकारी से की है शिकायत में कहा गया है कि गांव में कई जगह सरकारी जमीन खाली पड़ी है पानी की टंकी का निर्माण कहीं भी कराया जा सकता है ग्रामीणों ने कहा कि पढ़ी हुई सरकारी जमीन जो खाली है पानी की टंकी वहीं बनाया जाए इससे पीपल का पेड़ भी बचा रहे और हम लोगों को पूजा पाठ करने में असुविधा ना हो यह पेड़ काफी पुराना है और पूरे गांव के लोग इस पीपल के पेड़ का पूजा करते हैं अगर पीपल के पेड़ को काटकर पानी की टंकी बनाई गई तो हम ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस पीपल पेड़ को ब्रह्मा वृक्ष भी कहते हैं और इस पेड़ से लोगों को 24 घंटे ऑक्सीजन मिलता है!
COMMENTS