Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बच्चों की प्रस्तुति देख निहाल हुए अभिभावक, थिरकने को हुए मजबूर



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़, सधे कदमों से थिरकते हुए अपने ही बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर अभिभावक और दर्शक निहाल उठे। अवसर था शनिवार की शाम चिलबिला स्थित संस्कार प्रज्ञा वर्धन अकैडमी में वार्षिकोत्सव का। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मधुसूदन आचार्य महाराज मौजूद रहे।बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ मधुसूदन आचार्य महाराज ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रभक्ति के गीतों एवं विभिन्न प्रदेश के गीत संगीत की धुन पर  थिरकते बच्चे ऐसा महसूस करा रहे थे जैसे वह सभी सधे हुए कलाकार हो गए हैं। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, गीत, संगीत नाटक सब कुछ बहुत ही उम्दा तरीके से प्रस्तुत करते हुए बच्चों को देखने के लिए हजारों की भीड़ रात साढ़े नौ बजे तक डटी रही। इस बीच सदर के विधायक राजेंद्र मौर्य ने भी कार्यक्रम में अपना आशीर्वचन प्रदान किया। विद्यालय के प्रगति के संबंध में बच्चों ने जो बातें बताई उससे ऐसा लगा कि एमडी श्रीमती नीतू राजेश अग्रवाल की सोच के हिसाब से ही विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गान, स्वागत भाषण,सरस्वती वंदना, नालंदा विश्वविद्यालय पर प्रस्तुति, विभिन्न गीत संगीत पर नृत्य, साहित्य सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से विद्यालय के संरक्षक जय नारायण अग्रवाल, डॉ घनश्याम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विधायक पुत्र मनीष मौर्य, विजय मौर्य सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आए हुए अतिथियों का स्वागत नीतू अग्रवाल एवं उनके पुत्र वेंकटेश श्रीनिवास अग्रवाल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे