Case registered in the case of withdrawing money from Chilma Bank by making KCC in the name of the deceased
सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के दुबौलिया बिकास खण्ड के चिलमा बाजार स्थित बडौदा यूपी बैक शाखा चिलमा बाजार में कूटरचित ढंग से आधार मे नाम व दस्तावेज तैयार करके 5लाख45हजार रुपये निकालने के मामले मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई हैं।थाना क्षेत्र के बैरागल उपाध्यायपुरवा गांव निवासी कृष्ण मणि उपाध्याय पुत्र स्व.लक्ष्मी प्रसाद उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था की विपक्षी राम लाल पुत्र राम निहोर निवासी फेरसहन थाना कप्तानगंज अपना नाम व आधार कार्ड बदलकर कभी रामनाथ पुत्र दूवर तो कभी मगरू पुत्र अवतार बनकर सरकारी योजनाओं जैसे आवास,मनरेगा, किसान सम्मान निधि एवं राशन कार्ड पर लाभ ले रहा है।उस आदमी की फोटो एक ही है।आधार नम्बर भी एक ही है।बस नाम बदल-बदलकर लाभ ले रहा है।जिस मामले में पीडित कृष्ण मणि उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने राम लाल पुत्र राम निहोर पर सुंसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर छानबीन जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि रामलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही हैं।
COMMENTS