बलरामपुर:रसायन विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 28 मार्च को महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर में आमंत्रित व्याख्यान की श्रृंखला मे रसायन विज्ञान विभाग मे आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया। केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के रसायन विज्ञान विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने 'ड्रग डिस्कवरी'  विषय पर अपना व्याख्यान  दिया। उन्होंने रसायन विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए "कार्बनिक रसायन' के आद्यौगिक महत्त्व को भी रेखांकित किया और कहा कि रसायन विज्ञान के छात्र छात्राओं के लिए फार्मा इंडस्ट्रीज में अपार संभावनाएं हैl उन्होंने अपने व्याख्यान में एनएमआर स्पेक्ट्रोमिति के बारे में भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया है l विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग प्रो आर के सिंह ने डॉ मनोज कुमार गुप्ता का स्वागत किया। प्रो० एम अन्सारी ने अतिथि परिचय दिया एवं डॉ जितेंन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बताते चले कि डॉ मनोज कुमार गुप्ता महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के पुरातन छात्र रहे हैं। उन्होंने  इंडियन इंस्टीच्यूट आफ  केमिकल टेक्नोलाजी हैदाराबाद से पीएचडी तथा यूएसए एवं मैरी क्यूरी फेलोसिप प्राप्त कर आयरलैंड से पोस्ट डाक्टरेट किया है। आपके 55 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्र एवं दो पेटेंट हैं। इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षक डॉ बसन्त कुमार, डॉ ऋषिरंजन पाण्डेप, साझी शर्मा, डॉ अमित कुमार बर्मा, डॉ अरुण कुमार, व गौरी पुरी  सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने