Children of Sonbarsa honored by Akhil Vishwa Gayatri Parivar Shantikunj Haridwar
मो सुलेमान
गोंडा ! बीते पांच नवंबर को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम की घोषणा गायत्री परिवार के जिला संयोजक अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।बताते चलें कि इस परीक्षा में लगभग साठ बच्चों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में कक्षा आठवीं में लक्ष्मी रमण त्रिपाठी प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय व कमरून निशा तृतीय स्थान पर रहे। सातवीं में अमन कुमार प्रथम, खुशनाज द्वितीय व सुषमा तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार कक्षा छठवीं में रुबी भारती प्रथम, अंजनी द्वितीय व दीपक कुमार तृतीय स्थान पर रहे।इसके अतिरिक्त संगीता, अंशिका,रामू, पूनम, लक्ष्मी,संजू, काजल पासवान, शिवानी, किट्टू, रोशनी, आलोक,ताज मोहम्मद,जान मोहम्मद आदि बच्चों के प्रयास भी सराहनीय रहे। अव्वल आए बच्चों को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल वितरित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा भी बच्चों को ड्राइंग बुक देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य, अमर ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS