Gaura MLA inaugurated health ATM machine in Babhanjot and Chhapia CHC
अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा । गौरा विधानसभा क्षेत्र के दो विकास खंडों में शुक्रवार 17 मार्च को स्वास्थ्य एटीएम मशीन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया ।क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने आज बभनजोत सी एच सी केंद्र बुककनपुर में स्वास्थ्य एटीएम मशीन का उद्घाटन किया तो वही विकासखंड छपिया में सीएचसी केंद्र पर एटीएम मशीन व x-ray मशीन का उद्घाटन किया । स्वास्थ्य शिविर में पहुंची गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा ने बताया कि मानसिक परामर्श द्वारा ही मानसिक रोगों से बचा जा सकता है उनके लक्षण बचाव आदि के बारे में जानकारी दी ।
गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा अपने गौरा विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सशक्त बनाने में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बभनजोत व सी एच सी छपिया में हेल्थ एटीएम मशीन का उदघाटन कर क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य सेवा हेतु तोहफा दिया l निश्चित रूप से यह क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सेवा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस समारोह में Dr तरुण मौर्य , सोहरथ बर्मा , पप्पू शुक्ला , अनिल राजभर , डॉ आलोक सिंह , Dr नूकूर पाल , जितेंद्र पांडे , जगदीश पटेल, जसवंत सिंह, सुरेंद्र वर्मा , जंक्शन तिवारी , राजन सिंह , राम लौटन यादव , सोनू पांडे विद्याराम वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे l
COMMENTS