Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:क्राफ्ट डिमांन्सट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर मे 26 मार्च को विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं बलरामपुर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना अंतर्गत आयोजित क्राफ्ट डिमांन्सट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन क्रमशः प्रथम बैच रिश्ता दरबार मैरिज हॉल के सभागार में एवं द्वितीय बैच होटल जय पैलेस में किया गया । क्राफ्ट डिमान्सट्रेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रदीप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि इस प्रकार के क्राफ्ट डिमान्सट्रेशन कार्यक्रम हस्तशिल्पियों हेतु प्रेरणा का स्रोत है । हस्तशिल्पिओं के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे अपने शिल्प का प्रदर्शन  निश्चय ही तारीफ के काबिल है । अन्य शिल्पियों भी इसी प्रकार अपने शिल्प में दक्ष होकर उत्कृष्ट उत्पाद बनाकर अपना आर्थिक स्तर ऊंचा एवं बलरामपुर का नाम रोशन कर सकती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बृज गोपाल पाण्डेय मंडल अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय द्वितीय बैच के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल द्विवेदी जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम ने हस्तशिल्पिओ के हुनर को सराहते हुए कहा कि बलरामपुर के हस्तशिल्पियों में भी वह हुनर है जिससे वह जनपद का नाम रोशन कर सकती हैं । इसके पूर्व कार्यक्रमों का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कंपनी के निदेशक द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में आयोजक कंपनी के निदेशक ने क्राफ्ट डिमान्सट्रेशन कार्यक्रम की उपयोगिता, महत्व एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर दीपक एनआरएलएम, परवीन बानो समूह सखी, अशफाक अहमद, मास्टर क्राफ्ट पर्सन, पीएमसी स्टाॅफ, परवेज अहमद सहित अनेकों गणमान्य नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे