दुबौलिया मे संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ी में मिला युवक का शव,क्षेत्र में मचा हड़कंप



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उमरिया बाबा रामनिहाल दास कुटी के पास झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिली हैं, जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस टीम छानबीन में जुट गई।मामला बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंची मुस्तहकम गांव के कनघुसरा पुरवे का है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विकास पुत्र स्वर्गीय लाल जी चौधरी निवासी कनघुसरा ऊंजी मुस्तहकम थाना दुबौलिया जनपद बस्ती के रूप में हुई है।

मृतक के परिवार वालों का कहना है कि मंगलवार की शाम से ही विकास घर नही आया तो देर रात तक उसकी तलाश की गई लेकिन उसका पता ना चल सका सुबह जब झाड़ी में लाश मिलने की सूचना मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई हमारे साथ मृतक विकास के परिजन है हम उनसे जानेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने