Eight bags of urea being smuggled to Nepal recovered
उमेश तिवारी
नौतनवां महराजगंज:सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी और मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहा 8 बोरी यूरिया बरामद कर मोटरसाइकिल समेत कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
महाराजगंज जिले के परसा मलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल धन्नू कुमार यादव और कांस्टेबल राहुल कुमार गुप्ता के साथ गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के सबसे चर्चित नाका रेहरा की तरफ गस्त पर निकले थे।
उसी दौरान कुछ खाद तस्कर भारतीय युरिया खाद को एक बाईक पर चार चार बोरियां बांध कर नोमेस लैंन्ड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। जिनका थानाध्यक्ष ने पीछा किया तो वह लोग पुलिस को आता देख खाद लदी दो प्लेटिना मोटरसाइकिल एवं आठ बोरी खाद छोड़ मौके से फरार हो गए
जिसे पुलिस कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया।बरामद यूरिया और मोटरसाइकिल को धारा 111 कस्टम एक्ट की कार्यवाही कर अग्रीम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द कर दिया।
COMMENTS