रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शहीद दिवस के उपलक्ष में उड़ान फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को गाड़ी बाजार स्थित उड़ान फाउंडेशन के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के बच्चों व पदाधिकारियों ने अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजिया यास्मीन ने कहा की 23 मार्च को भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह उनके साथी राजगुरु व सुखदेव को फांसी दी गई थी। उन्होंने अमर शहीदों द्वारा भारत की आजादी में दिये गये अतुलनीय योगदान को याद करते हुए नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags
gonda