Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गौरा विधायक ने पशु आरोग्य मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन



अशफाक आलम 

गौरा चौकी गोंडा - पशुपालन विभाग, गोण्डा द्वारा विकास खण्ड बभनजोत अन्तर्गत ग्रामसभा औसानी में आयोजित पं० दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक  प्रभात कुमार वर्मा  सम्मिलित होकर मेले का उदघाटन किया l  उपस्थित किसान भाईयों एवम  क्षेत्रवासियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । मेले में पशुओं को खुरपका, मुहपका जैसे विभिन्न टीके लगाकर पशुपालन के विभिन्न जानकारियां दी गई व निःशुल्क दवाइयां वितरण किया गया।

इस अवसर पर डा० विद्याराम वर्मा , डा० अभिषेक मिश्रा, डा० आशीष कुमार सिंह  डॉ  पत वर्मा , राम उजागर प्रजापति , विक्रम ,  राम प्रकाश राजभर  बुधराम यादव  जगदेव वर्मा  चद्रभान पटेल  रामशरण  रफीक अहमद  गिरजा प्रसाद जगदंबा चौधरी  जयप्रकाश  जगदेव विश्वकर्मा श्री रामकृष्ण वर्मा  अनिल पटेल  गोविंद सहित सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे