Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खीरी में इण्टर व हाईस्कूल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का समय से पहले पूरा हुआ मूल्यांकन



मुख्यालय के तीन कालेजों को बनाया गया था मूल्यांकन केंद्र

नियंत्रक व उपनियंत्रक की देखरेख में तीन लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

कमलेश

लखीमपुर खीरी:माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 जो 3-4 मार्च को संपन्न हुई थी जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं का 18 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन मंगलवार को निर्धारित समय से पहले ही पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मूल्यांकन जिले के तीन कालेजों को केंद्र बनाकर किया जा रहा था जहां तीनों केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की तीन लाख से अधिक प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला विद्यालय निरीक्षक/नियंत्रक की अगुवाई में पूरा कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।


माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023,

जो 3-4 मार्च को संपन्न हुई थी। जिसकी उत्तर पुस्तिकाएं खीरी जनपद को विभिन्न जनपदों से मुख्यालय पर प्राप्त हुई कुल 3,17,104 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ जो निर्धारित समय एक अप्रैल से पहले ही मंगलवार को समय से पूर्व ही पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। 


तीन कालेजों को बनाया गया था मूल्यांकन केंद्र


हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय इण्टर कालेज,राजकीय कन्या इण्टर कालेज व गांधी विद्यालय इण्टर कालेज लखीमपुर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। जिसमें राजकीय इंटर कालेज में इण्टरमीडिएट की प्राप्त 1,42,803 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया वहीँ राजकीय कन्या इण्टर कालेज व गांधी विद्यालय इण्टर कालेज में हाईस्कूल की प्राप्त 85,963 व 88,338 कुल 3,17,104 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हुआ जिसमें गांधी विद्यालय इण्टर कालेज में मूल्यांकन 27 मार्च को पूर्ण हो गया वही राजकीय कन्या इण्टर कालेज में 26 मार्च एवं राजकीय इण्टर कालेज में 28 मार्च को समस्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया। इस दौरान तीनों मूल्यांकन केंद्रों की देखरेख जिला विद्यालय निरीक्षक/नियंत्रक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ गांधी विद्यालय में उपनियंत्रक प्रधानाचार्य श्री राम,राजकीय कन्या इण्टर कालेज में प्रधानाचार्या/उपनियंत्रक डॉ. शालिनी दुबे एवं राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य/उपनियंत्रक विपिन कुमार मिश्रा को बनाया गया,जो मूल्यांकन के समय केंद्र की निगरानी करते रहे।

इस बाबत मूल्यांकन केंद्र व मॉनिटरिंग सेल (कंट्रोल रूम) के प्रभारी एवं राजकीय हाईस्कूल लाखुन के प्रधानाचार्य देवेंद्र निगम ने बताया कि शासन द्वारा मूल्यांकन का निर्धारित समय एक अप्रैल तय किया गया था। उससे पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षक सर की देखरेख में तीनों केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की प्राप्त 3,17,104 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है,जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे