लालगंज:अज्ञात वाहन की टक्कर से मासूम की गई जान, कोहराम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। ननिहाल आये मासूम की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। पुलिस को सूचना दिये बिना परिजनो ने मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रायबरेली जिले के सलोन थानार्न्तगत रघ्घूपुर गांव निवासी अमित सरोज का ढाई वर्षीय पुत्र आयु अपनी मां सीमा के साथ पांच दिन पूर्व अपने ननिहाल लालगंज कोतवाली के अगई गांव आया था। परिजनो के अनुसार मासूम सोमवार की रात साढे आठ बजे घर के सामने से गुजरे सडक किनारे नृत्य कर रहे एक मोर को बाहर खडा होकर देख रहा था। इसी बीच अज्ञात बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। मासूम की चीख सुनकर घर के लोग दौडे तो उसके सडक किनारे लहूलुहान देख आवाक रह गये। परिजन घायल मासूम को इलाज के लिए समीप के चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर रायबरेली स्थित अपने गांव चले गये। जहां मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज का कहना है कि मासूम के मौत की जानकारी नही है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने