Gonda: Residents of the area are happy with the running of passenger train, local commuters will get its benefit
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! पैसेंजर ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोग खुश छोटे-छोटे लोकल स्टेशनों पर यात्रा करने वाले को इसका फायदा मिलेगा।
आपको बताते चलें कई माह से पैसेंजर ट्रेन बंद थी जिसकी मांग लोगों ने उठाया था अखबारों में इसकी समाचार भी प्रकाशित की गई थी जो एक मार्च से चलना था लेकिन एक मार्च से नहीं चली तो लोग मायूस हो गए और पुनः इसकी खबर अखबारों में छापा गया जो सुर्खियों में रहा 3 मार्च रेलवे विभाग द्वारा पैसेंजर ट्रेन चलाई गई जो मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर 10:25 पर पहुंची क्षेत्र के लोग काफी खुश हुए अब इस ट्रेन से छोटे-छोटे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी क्योंकि ट्रेन बंद होने की वजह से सभी लोग प्राइवेट वाहनों से यात्रा करते थे जिसका किराया उन्हें अधिक देना पड़ता था पैसेंजर ट्रेन चल जाने से गरीब व अन्य लोगों को कम किराए में दूर की यात्रा करना आसान हो गया
COMMENTS