Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया में युवक को जहरीला पदार्थ खिला कर मारपीट कर रेलवे लाइन पर फेंका, हालत गंभीर, गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज


कृष्ण मोहन 

गोण्डा: जहरीला पदार्थ खिला कर युवक को मारपीट कर रेलवे लाइन पर डाल दिया। युवक की मां ने छपिया पुलिस में गंभीर धाराओं में नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

 छपिया थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासिनी सीता देवी पत्नी बासुदेव तिवारी ने, छपिया पुलिस में दिए गए तहरीर में कहा है कि, मेरा पुत्र शिवदीप तिवारी को लोहरौली गांव निवासी पवन पाण्डेय पुत्र सुधाकर पाण्डेय जो सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र छपिया के सामने डाक्टरी का काम करता है। 26 फरवरी को शाम 6 बजे फोन करके मन्दिर के पास बुलाया,और अपने कार में बैठा कर बोला यादव ढाबा चलना है। थोडा आगे जाने पर बोला जूस लाया हूँ। पी लो उस जूस में पहले से जहरीला व नशीला पदार्थ मिला हुआ था। जूस पीने के बाद वह बेहोश हो गया, जान से मारने के नियत से सिर में पीछे, व शरीर के अन्य भागों में बुरी तरह मारा पीटा, जिससे उसे सिर में अति गम्भीर चोटे आयी, और उसके बाद रेलवे लाइन पर बभनजोतिया के पास लेटा दिया था, कि ट्रेन से कटने पर कोई भी साक्ष्य न रहे , ऐसा लगे कि ट्रेन से कट गया है, और स्वंय भी बच जाये और उसके ऊपर कोई भी आरोप न लगे। इस घटना की सूचना लगभग रात 1 बजे के समय एम्बुलेंस ड्राइवर, व 112 नम्बर पुलिस गाड़ी के द्वारा मिली। तुरंत सीएचसी छपिया जाकर अपने पुत्र गम्भीर हालत में देखा, तो सिर के पीछे गम्भीर चोट लगी थी। और शरीर के अन्य  भागों में भी चोटे लगी थी। वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल गोण्डा के लिए रिफर कर दिया गया। लगभग 8 घंटे जिला अस्पताल में रहने के बाद जब मेरे पुत्र को होश नही आया तो, हमने डॉ से सलाह लेकर जिले के ही के पास इमरजेंसी वार्ड मे दाखिल कराया । मेरे पुत्र के होश आने के बाद उससे घटना की पूरी जानकारी ली तो उसने बताया कि, पवन पाण्डेय ने इस घटना को सुनयोजित तरीके से अनजाम दिया है।

पीड़ित के मां के तहरीर पर छपिया पुलिस ने 308, 323 और 328 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे