Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गजलकार डा. अनुज नागेन्द्र के सांस्कृतिक सचिव बनने पर खुशी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़।  लालगंज नगर पंचायत के उमापुर निवासी एवं देश के जानेमाने गजलकार डा. अनुज नागेन्द्र को ऑल इण्डिया उलमा बोर्ड का सांस्कृतिक सचिव चयनित किये जाने पर स्थानीय साहित्यकारों ने शनिवार को बैठक के जरिए खुशी जतायी। डा. अनुज नागेन्द्र के वरिष्ठ साहित्यकार तथा कला पारखी के रूप में उलमा बोर्ड द्वारा किये गये चयन को साहित्यकारों ने जिले के लिए बडी उपलब्धि कहा है। बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष वंदना वर्मा अनम ने अनुज नागेन्द्र को सांस्कृतिक सचिव बनाए जाने का पत्र निर्गत करते हुए यह विश्वास जताया है कि बोर्ड के द्वारा लेखन तथा साहित्य के क्षेत्र में अब प्रदेश की तस्वीर और मजबूत हो सकेगी। वही यहां साहित्यकारो ने बैठक कर अनुज के चयन पर खुशी भी जताई है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक एवं चिंतक डा. दुर्गा प्रसाद ओझा तथा संचालन आचार्य अनीस देहाती ने किया। इस मौके पर राजमूर्ति सिंह सौरभ, सुनील प्रभाकर, खुर्शीद अम्बरज, कासिम हुनर, फैयाज परवाना, डा. बृजेन्द्र द्विवेदी शैलेष, डा. शक्तिधरनाथ पाण्डेय आदि रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे