Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:समाधान दिवस मे एसडीएम व सीओ ने सुनीं शिकायतें, महज एक का निस्तारण



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में यहां कोतवाली में चार शिकायतो मे अफसरो ने एक का मौके पर निस्तारण कराया। समाधान दिवस मे एसडीएम उदयभान सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने शिकायतो की सुनवाई की। एसडीएम ने समाधान दिवस मे मौजूद लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षको को भूमि सम्बन्धी विवादो को मौके पर स्वयं की मौजूदगी में निस्तारण कराने के कडे निर्देश दिये। वहीं एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपालो को फरियादियो द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्रो पर कार्रवाई का अपडेट हर हाल मे सुनिश्चित रखे जाने के भी निर्देश दिये। एसडीएम ने तहसील समाधान दिवस तथा थाना समाधान दिवस के साथ आईआरजीएस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण मे स्पष्ट आख्या अंकित न होने पर नाराजगी जतायी। उन्होने शिकायतो के निस्तारण मे अपूर्ण कार्रवाई को लेकर मातहतो को आगाह करते हुए एक विवाद से जुडे प्रार्थना पत्रों को संग्रह कर निस्तारण की प्रक्रिया में सतर्कता के साथ अपडेट रखने को कहा। वही सीओ रामसूरत सोनकर ने थानेदारो को दो पक्षो के बीच किसी भी प्रकार के विवाद मे वीट सूचना भी तत्काल दर्ज कराने के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे