Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पारंपरिक होली ठिठोली कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर मे होली महोत्सव समिति द्वारा 35वां होली ठिठोली, कवि सम्मेलन के साथ सम्मान समारोह का आयोजन नगर के रामलीला मैदान में किया गया। समाजिक सांस्कृतिक, शैक्षिक व चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए  हरिवंश सिंह, अनिरुद्ध राव, शशिभूषण शुक्ला, डॉ प्रवीण चंद्र सीएमएस बलरामपुर, संजय शर्मा , डॉ तुलसीश दुबे, डॉ सतेन्द्र सिंह को होली महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। होली ठिठोली के क्रम में अनिल चुलबुली को मूर्खाधिराज व सुनील श्रीवास्तव दत्त को मूर्खाधिपति के अलंकार से सब्जी व फलों की विशेष माला व पट्टिका पहना कर विभूषित कर सम्मानित किया गया।

            4 मार्च की रात होली महोत्सव समिति द्वारा रामलीला मैदान में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन में जाने माने कवि सुरेश सैनिक, अनिल चुलबुली, श्रेयस त्रिपाठी, तिलकराम यादव, ऋचा मिश्रा, साध्वी द्विवेदी, देवेश मिश्रा सहित कई अन्य कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  इस अवसर पर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, महामंत्री राधेश्याम मिश्र, संजय शर्मा, डॉ तुलसीश दुबे, अमरीश शुक्ल ,रघुनाथ अग्रवाल, सुनील सिंह कसेरा, पप्पू मोदनवाल, भानु प्रकाश, निशांत चौहान, रजत पांडेय, अक्षय शुक्ला सहित तमाम लोग होली महोत्सव समिति के कार्यक्रम में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे