Mazar of Hazrat Sheikh Samman Shah
मोहम्मद सुलेमान /सलाहुद्दीन
गोंडा! उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज क्षेत्र में बने हजरत शेख सम्मन शाह के मजार पर हर आने वाले की दुआ व मन्नत होती है कबूल इसीलिए दूर-दराज तक मशहूर है हजरत शेख सम्मान शाह की मजार आपको बताते चलें कि गोंडा से 25 किलोमीटर की दूरी पर मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलावा मे बहुत पुराना बने हजरत शेख सम्मन शाह के के मजार पर हर जुम्मे रात को सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम पहुंचकर सिन्नी और चादर चढ़ाते हैं और अपनी मन्नते मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी होती हैं इसीलिए मशहूर है हजरत शेख सम्मन शाह का यह दरगाह यहां पर हर नौचंदी जुमेरात को लगता है मेला हजारों की संख्या में दूरदराज से आते हैं हिंदू मुस्लिम चढ़ाते हैं चादर अपनी मन्नत से मांगते हैं जो यहां पर पूरी होती है इनके स्थान पर हर वर्ष तकरीर का प्रोग्राम और कव्वाली का प्रोग्राम भी होता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं यहां पर लंगर का भी कार्यक्रम किया जाता है जिसमें हर आने वाले के लिए खाने की व्यवस्था होती है हिंदू के लिए अलग मुस्लिम के लिए अलग यहां पर हर आने वाला भूखा नहीं रहता है जो दिल से शेख सम्मन के दरबार पर आकर मांगता है उसकी हर मन्नते पूरी होती है चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान!
COMMENTS