Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

नारी के बिना सभ्य समाज की कल्पना, व्यर्थ :आचार्य भोलानाथ तिवारी

 


 बनारसी मौर्या/आशू तिवारी

नवाबगंज (गोंडा)।क्षेत्र के तुरकौली ग्राम सभा में आयोजित श्री देवी भागवत कथा में व्यास आचार्य भोलानाथ तिवारी नित्य समाजोपयोगी संदेशों के साथ-साथ देवी भागवत महात्म का रसपान करा रहे हैं । देवी भागवत में आदि शक्ति जगत जननी मां दुर्गा के जन्म की कथा सुनाया । और उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक लोगों को शक्ति की उपासना करनी चाहिए । आगे कहा कि अगले सप्ताह में नवरात्र का पर्व पड़ रहा है ,जो हमें सिर्फ पूजा और उपासना का संदेश ना देकर बल्कि अपने अंदर के दुर्गुणों को दूरकर सद्गुणों को धारण करने का दिव्य संदेश देती है । उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में नारी शक्ति को लेकर अनेकानेक कमियां एवं दुष्प्रचार किया जा रहा है । जबकि नारी शक्ति के अभाव में परिवार एवं सभ्य समाज की कल्पना करना ही व्यर्थ है। इसलिए समाज के प्रत्येक नागरिको का कर्तव्य बनता है कि वह नारी शक्ति की सम्मान करें तथा नारी शक्ति को भी हमेशा मर्यादा में रहना चाहिए । क्योंकि नारी शक्ति एक सभ्य परिवार एवं समाज की इज्जत होती हैं ।इस अवसर पर घनश्याम निषाद, डॉ अरुण सिंह,युवा समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी सहित सैकड़ों श्रोता गण उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे