Teacher parent meeting organized
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 18 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने की। उन्होंने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम का संचालन करते हए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी अभिभावकों से उनके पाल्यों के शैक्षिक उन्नयन के लिए सुझाव आमंत्रित किए। इस दौरान अभिभावकों ने भी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक प्रगति के लिए किये जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, श्रीनारायण सिंह व आनंद प्रताप त्रिपाठी सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।
COMMENTS