Nawabganj Nagar's power supply restored
आशू तिवारी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।24 घंटे से बदहाल विद्युत आपूर्ति के बाद नगरपालिका अध्यक्ष क्षेत्राधिकारी तरबगंज व एसडीएम महोदय ने संज्ञान में लेने के बाद पावर हाउस पर जा पहुंचे तथा करीब आधे घंटे तक मशक्कत बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुआ और नगरवासियों ने राहत की सांस ली इस मामले के बाबत नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि विद्युत आपूर्ति बहाल ना होने से लोग हलकान थे स्थानीय क्षेत्राधिकारी तरबगंज व एसडीएम तरबगंज शत्रुहन पाठक से बात कर पावर हाउस जाकर नगर की विद्युत आपूर्ति बहाल कराया गया है जल्द ही क्षेत्र के अन्य हिस्सों की आपूर्ति बहाल किये जाने का आश्वासन मौके पर मौजूद विद्युत कर्मचारियों ने दिया फिलहाल नगर में विद्युत आपूर्ति बहाल होने से नगर के व्यापारी व लोगों ने पालिकाध्यक्ष सहित सभी को धन्यवाद दिया इसके बाद एसडीएम तरबगंज शत्रुहन पाठकने क्षेत्र के उमारिया विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल कराये जाने का आश्वासन दिया है।
COMMENTS