Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:नये भारत के निर्माण में अपना सर्वस्व योगदान दे युवा पीढ़ी:प्रो.ओझा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर एवं विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुभारंभ हुआ। एसबीएम फार्मेसी कॉलेज के सभागार मे सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिक्षाविद प्रो. शिवाकांत ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविरार्थी छात्राओं आकांक्षा, शालिनी व रश्मि द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ अंजली मिश्रा द्वारा जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा वह भारत देश है मेरा जैसे राष्ट्रीय गीतों की भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने युवा वर्ग से राष्ट्रीय प्रगति मे छुआछूत तथा दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने मे जनचेतना की मजबूती का आहवान किया। उन्होने वैदिक काल की भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए बेटियों को भी राष्ट्रीय प्रगति में समान सहभागिता के लिए प्रेरित किया। प्रो. ओझा ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिवेश मे नये भारत के निर्माण में प्रतिभाओं से शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पबद्ध होने का भी आहवान किया। विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक लालगंज कमलेश पाल ने शिविरार्थी छात्र छात्राओं को सुरक्षा के माहौल को लेकर सतर्कता के टिप्स दिये। विशिष्ट अतिथि आचार्य रामअवधेश मिश्र ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय चरित्र की महत्ता की जानकारियां दी। रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने वैश्विक परिवेश में भारतीय प्रतिभाओं की चमक के उदाहरण रखते हुए युवाओं की हौसला आफजाई की। अतिथि परिचय निदेशक डॉ. संदीप कुमार मिश्र व संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ. अंबिकेश त्रिपाठी ने किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रमाधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। समारोह को पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अरविंद मिश्र, एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य वीरेन्द्र, डॉ. ओपी द्विवेदी, डॉ. आशुतोष शुक्ल, राजेश सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर डा. सुरभि सिंह, रविकांत कौशल, सावित्री पटेल, प्रकाश सिंह, मनीष शुक्ल, डा. रजनी सिंह, डा. शाबिस्ता आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे