Chief Development Officer listened to complaints on the complete solution day in Patti Tehsil
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की अध्यक्षता में तहसील पट्टी में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये कहा कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी, इसलिये जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई कदापि न बरती जाये, सभी अधिकारी अपने कार्यों एवं दायित्यो का शत प्रतिशत निर्वहन करें। उन्होंने निर्देशित किया की सभी लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें। उन्होने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये। भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण करायें इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाये।
पट्टी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 207 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 207 शिकायतों में से 82 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 54, विकास विभाग से 23, समाज कल्याण से 05, शिक्षा विभाग से 03, स्वास्थ्य विभाग से 02 एवं 38 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी पट्टी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS