One dead, two serious in collision between bike and cycle on Gonda Lucknow road
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मार्ग दुर्घटना में एक साईकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई वही बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित पिपरी पेट्रोल पम्प के पास की है। सोमवार की सुबह नगर करनैलगंज के मोहल्ला सदर बाजार निवासी यासीन 65 वर्ष साईकिल पर सवार होकर अपने पुराने घर ग्राम पिपरी जा रहे थे। पिपरी पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे उसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही बाइक से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साईकिल सवार वृद्ध व बाइक सवार दोनो युवक दूर जा गिरे। आनन फानन में तीनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बाइक सवार संदीप व दीपक निवासी कुर्मिन बरवलिया को एक निजी चिकित्सक के यहां लें जाया गया। जहां दीपक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी। वहीं यासीन को जिला अस्पताल लें जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना मिली। मगर किसी व्यक्ति के मौत की सूचना नही दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS