Holi played by the headmaster with the children of the primary school Sothia Redora
मोहम्मद सुलेमान /सलाहुद्दीन
गोंडा जनपद गोंडा के तहसील मनकापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठिया के मजरा रेडोरा के प्राइमरी स्कूल में सोमवार को स्कूली छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक ने होली खेलकर बच्चों के संग खुशियां मनाई
प्रधानाध्यापक अमित पांडे ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को विद्यालय बंद है क्योंकि मंगलवार को शबे बारात का त्यौहार है और बुधवार को होली इसीलिए सोमवार को अपने विद्यालय के छोटे बच्चों के संग होली खेलकर खुशियां जाहिर की बच्चे भी काफी खुश दिखे इस दौरान बच्चों को मिठाइयां खिलाकर उनके मुंह मीठा कराया गया यहां पर क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं और प्रधानाध्यापक अमित पांडे ने शनिवार को ही सभी बच्चों से कह दिया था कि रविवार को बंदी होने के कारण सभी लोग सोमवार को स्कूल पढ़ने अवश्य आएं और सब के साथ हम होली खेलेंगे इसीलिए सोमवार को स्कूल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे पहुंचे और शिक्षक प्रधानाचार्य के संग होली खेलकर खुशी जाहिर की!
COMMENTS