Shabe Baraat and Holi festival celebrated with mutual brotherhood
अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा : होली और शबे बारात एक साथ पड़ने पर प्रदेश की योगी सरकार ने शासन और प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा दिशा निर्देश जारी किया है जिसको लेकर खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार होली और शबे बारात का त्यौहार एक साथ में पड़ रहा है इस त्यौहार में अगर कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा या त्यौहार के दिन कोई भी बवाल करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि कोई भी त्यौहार हो उसको मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए । होली और शबेकदर दोनों त्यौहार यही संदेश देते हैं । त्यौहार में गड़बड़ी करने वाले की कोई जात नहीं होती उन्होंने हिंदू मुस्लिम सभी लोगों से से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट न डालें जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो । सभी लोग अपने त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाए होली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं और अपने पुरानी बातों को भूल जाते हैं।इसी प्रकार मुस्लिम धर्म मे शबेकद्र में रात भर जाग कर इबादत करते हैं और अमन चैन की दुआ मांगते हैं । इसी तरह सभी लोग भाईचारा बनाए रखें और अपने अपने त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाएं क्योंकि सभी लोग इंसान ही है और हर इंसान का एक दूसरे के काम आना ही इंसानियत कहलाता है । उन्होंने कहा कि इस बार होली और सब ए बारात साथ पड़ रहा है । सभी लोग अपने अपने त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं ।
COMMENTS