Teachers congratulated the cooks by presenting sweets and new clothes
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में आज मध्यान भोजन के बाद शिक्षकों ने बच्चों के संग जमकर होली खेल कर बधाई दी। वही स्कूल में दो हजार रुपये महीने पर तैनात रसोइयों को नए वस्त्र व मिठाई भेंट कर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का संदेश दिया गया।
क्षेत्र के बेसिक स्कूलों में सोमवार को होली की छुट्टी से पहले शिक्षकों ने माध्यम भोजन के बाद बच्चों के साथ जमकर होली के रंगों का लुप्त उठाकर आगामी 9 मार्च तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। इस दौरान ईसानगर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल लाखुन के हेड टीचर प्रदीप वर्मा ने स्कूल में तैनात रसोइयों को नए वस्त्र के साथ मिठाई का डिब्बा भेंट कर उनको होली की अग्रिम बधाई दी। वहीँ शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई,मंत्री रमेश चंद्र नागर ने बच्चों के साथ रंग खेलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी साथ ही रसोइयों को वस्त्र व स्कूल में तैनात सहायक शिक्षकों को एक एक नए वर्ष की डायरी व पेन भेंट किया। होली की छुट्टी से पहले बच्चों ने स्कूल में अपने सहपाठियों के साथ साथ शिक्षकों के भी रंग लगाकर होली खेली।
COMMENTS