Power supply restored after hard work of administration
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिजली कर्मियों के प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते 60 घंटे से ऊपर करनैलगंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित थी। जिससे करनैलगंज कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी। रविवार की सुबह एसडीएम हीरालाल, सीओ नवीना शुक्ला, अधीक्षण अभियंता रामनरेश, सेवानिवृत मुख्य अभियंता विपिन जैन के निर्देशन में आभाष कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर लक्ष्मी शंकर तिवारी अपनी टीम के साथ विद्युत आपूर्ति बहाल कराने में जुट गए। निजी कर्मियों ने वानर सेना की तरह युद्ध स्तर पर ग्रामीण व टाउन की लाइनों को दुरुस्त करने के उपरांत दोपहर बाद पहले टाउन की विद्युत आपूर्ति शुरू कराया उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक फीडरों को चेक करके बिजली सप्लाई चालू कराया। 60 घंटे से ज्यादा समय के उपरांत आई बिजली से लोगों के चेहरे खिल उठे। सभी ने पुलिस प्रशासन सहित निजी विद्युत कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS