Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:15 दिन से लापता किसान का जंगल में मिला अस्थि पंजर

 


सलमान असलम 

 बहराइच: थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सभा उर्रा के कबेलपुर निवासी दीनानाथ मौर्या पुत्र झिंगुरी प्रसाद मौर्या करीब 15 दिन  पहले लाही काटने गए थे तभी से घर वापस नहीं लौटे जिसकी गुमशुदगी की तहरीर थाना मोतीपुर में दी गई थी।

 27 मार्च को प्रातः  जंगल में साइकिल  होने एवं कपड़ों के पड़े होने तथा नर कंकाल के अवशेष मौजूद होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिस पर पुलिस को सूचना हुई पुलिस थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर ककरहा  रेंज अंतर्गत सिंघाई जंगल से  अस्थि पंजर एवं  कटे-फटे कपड़ों व साइकिल को बरामद किया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र श्यामू कुशवाहा ने 27 मार्च को थाना मोतीपुर में सूचना दी कि प्रार्थी के पिता दीनानाथ मौर्या पुत्र झिंगुरी मौर्या निवासी कबेलपुर उर्रा दिनांक 11:03 2023 को दोपहर 12:00 बजे से घर से लाही काटने के लिए निकले थे परंतु घर लौट कर वापस नहीं है इस संबंध में रामू मौर्या ने दिनांक 15मार्च 2023 को थाने पर गुमशुदगी सूचना दर्ज कराई थी । जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी की दिनांक 27 को मृतक के पुत्र श्यामू कुशवाहा द्वारा सूचना मिली कि खेत के पास जंगल में  मेरे पिता की  साइकिल कपड़े चप्पल अस्तिया खेत के पास जंगल में पड़े हैं  जिस पर पुलिस ने पहुंचकर मौजूद कपड़े, साइकिल,चप्पल एवं अस्तियों का निरीक्षण किया तथा मौजूद ग्रामीणों ने  कपड़ों एवं साइकिल से उसकी पहचान की थाना प्रभारी ने बताया कि मानव की अस्तियां प्राप्त हुई हैं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।  पुलिस ने बरामद अवशेषों एवं कपड़ा, चप्पल, साइकिल को अपने सुपुत्र कर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की ।प्रथम दृष्टया जंगली जानवर द्वारा हमला कर  मृत्यु होना प्रतीत होता है। इस विषय पर वन विभाग से संपर्क किया गया तो रेंज अधिकारी राम कुमार ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर वन कर्मियों को भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे