Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:मोबाइल टैबलेट पाने से छात्र छात्राओं के चेहरे खिले



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर में स्थापित शक्ति स्मारक संस्थान के संस्थापक कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा संस्थापित शक्ति स्मारक महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव एवं मोबाइल टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

      4 मार्च को शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुश्ती महासंघ कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों, आयोजनों एवं छात्र छात्राओं को मोबाइल टैबलेट के वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । महाविद्यालय के छात्र शुभांशु एवं महाविद्यालय की छात्रा अदिति ने ग्रुप सॉन्ग की प्रस्तुति की तथा विभिन्न एकल नृत्य, एकल गायन के कार्यक्रम हुए। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक सदर पल्टूराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवीपाटन मंडल में शिक्षा की अलख जगाने में और शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने में निश्चित ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है। आप सभी छात्र छात्राएं देश का भविष्य हैं। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि बच्चों द्वारा किए गए सभी कार्यक्रम सराहनीय हैं। आज इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। शक्ति स्मारक संस्थान निश्चित ही शिक्षा क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा हैं। संस्थापक सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मौजूद हर एक बच्चा देश का भविष्य हैं। भगवान की कृपा से यदि धरती पर मानव रूप में जन्म मिला हैं, तो आप बच्चे अपनी क्षमता और योग्यता से अपने तीन पीढ़ियों का भविष्य तय कर सकते हैं। श्री सिंह ने अपने संबोधन में रामधारी सिंह दिनकर, तुलसीदास व कबीरदास की लिखी विभिन्न पंक्तियों से छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पल्टूराम, पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, डी पी सिंह बैस, बृजेंद्र तिवारी, वरुण सिंह, अवधेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, प्रवीण सिंह विक्की, राम कृपाल शुक्ला, कृष्ण गोपाल गुप्ता, डॉ अजय सिंह, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, अनूप चंद्र गुप्ता, वैष्णवी सिकरवार, शैलेंद्र सिंह, अपूर्व सिंह, अक्षय शुक्ला, संजय शर्मा, संदीप वर्मा, हरिवंश सिंह समेत महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएंं तथा  छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे