Road will be built from Kushamha Bhatte to Vighia
सुनील उपाध्याय
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बस्ती सदर के पूर्व विधायक दयाराम चौधरी की पहल पर साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के बस्ती कांटे मार्ग पर कुसम्हा भट्टे से उदयपुरवा होते हुये विगहिया तक दूरी लगभग 3 किलोमीटर को स्वीकृत किया गया है।
पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्रीय जनता के आग्रह पर उन्होने उक्त सड़क के निर्माण का आग्रह किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता ने उन्हें स्वीकृति की जानकारी दी है। बताया कि लगभग 2 करोड़ 23 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू हो जायेगा और क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
उदयपुरवा होते हुये विगहिया तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति होने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। यह जानकारी पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।
COMMENTS