Working Journalists Union got members accident insurance of ten crore fifty five lakhs
मोहम्मद सुलेमान
गोण्डा।जिले की उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिले के 211 पत्रकार सदस्यों का इंडिया इंश्योरेंश कम्पनी से दस करोड़ 55 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा 2 मार्च 2023 से एक वर्ष के लिये कराया है।संगठन के महामंत्री महेंद्र तिवारी व कोषाध्यक्ष यू पी मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक सदस्यों का पचास पचास हजार रुपये का बीमा कराया गया है। जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने बताया प्रत्येक सदस्यों का 50-50 हजार का दुर्घटना बीमा 2 मार्च 2023 से एक वर्ष के लिये वैध होगा।
यह जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने बताया कि यूनियन के सभी पत्रकारों का दुर्घटना बीमा कराया गया है यह एक सराहनीय कार्य है!
COMMENTS