अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा के मुजेहना विधानसभा से विधायक रहे ब्राह्मण समाज के अगुआ पूर्व मंत्री पंडित घनश्याम शुक्ला को 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समर्थकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
26 अप्रैल को पंडित रामानंद तिवारी ने जानकारी दी है कि "अजोनित्य: शाश्वतोSयं पुराणो, न हन्यते हन्यमाने शरीरे ॥"
राजनैतिक संग्रामण के नायक समरस्ता के मूर्ति भाजपा के वरिष्ठ नेता पं०घनश्याम शुक्ला पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार को 19 वाँ पुण्यतिथि विगत वर्षो की भाँति मेरे पैतृक आवास ग्राम पूरेलेदई में आयोजित किया गया । वैदिक विधान के साथ शांतिपाठ पूजन हवन करके स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला के चित्र पर मल्यापर्ण किया गया । श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने उनके आदर्शी का स्मरण करते हुए उनके संघीय कार्यो को सराहना किया गया ।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय शुक्ला ने 1999 में जव भाजपा पार्टी के आजीवन सदस्यता प्रमुख का प्रभार गोण्डा-वलरामपुर जो दायित्व मिला उसको पूर्ण किया । बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम०एल० के० पीजी कालेज में एक विशेष पार्टी कार्यक्रम सगठन के मजबूती पर गुरुमंत्र देने पहुँचे तत्कालीन राष्ट्रीय संगठन नेता नरेन्द्र भाई मोदी ने घनश्याम शुक्ल का एवं उनके कार्यो का प्रशंस्सा किया और आशीष दिया था । मोदी जी ने भवष्यवाणी किया था कि घनश्याम शुक्ला एक दिन प्रदेश का वड़ा नेता बनेगा ।
मोदी जी की भविष्यवाणी सच साबित हुई और घनश्याम शुक्ला को कल्याण सिंह सरकार में प्रदेश सरकार में राज्यमत्री का दायित्व प्राप्त हुआ । उन्होंने आगे बताया कि दिब्य आत्मना घनश्याम जी ऐसे व्यक्तित्व रहे जिन्होने कभी परिवारवाद को वढ़ावा नही दिया ।
उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक मुजेहना से ज्ञान प्रकाश कसौधन को प्रमुख वनवाया और ब्लाक इटियाथोक से रामउजागर वर्मा को प्रमुख वनवाया तथा अलावल देवारिया के तत्कालीन प्रधान मो० रुउफ के नेतृत्व में एक वड़ा मुशिलिम वर्ग को पार्टी में जोड़ने का कार्य किया ।
14 मार्च 1984 को उनका बननिगम रेहरा में सम्पर्क हुआ तव से आज तक उनके परिवार से लगातार सम्पर्क वना हुआ है । इस अवसर पर पं० दिनेश तिवारी, नवीन मिश्रा, प्रिन्श, अंगद तिवारी, अम्बरीष, विनीत, रवि, गोकुल, अखिल, चन्दन व मानस सहित अन्य ग्रामवासी उपास्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ