रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के पाँच गाँव से जमीनी विवाद को लेकर तीन महिलाओ समेत 9लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर शान्तिभंग में चालान किया है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के पाँच गाँव से दिनांक 06.04.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा,आकाश तोमर,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी तरबगंज गोंडा के निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोज पाठक तरबगंज जनपद गोंडा के नेतृत्व में थाना तरबगंज की पुलिस टीम द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत शांति व्यवस्था भंग करने के कारण धारा- 151/107/116 सीआर0पी0सी0 की कार्यवाही कर 09 अभियुक्तगण का चालान कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 जग प्रसाद पाण्डेय निवासी झेलियनपुरवा मौजा करनीपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा,ननका चौहान पत्नी शिव भवन चौहान नि0 बघमरवा किन्धौरा थाना तरबगंज गोण्डा, मन्जू चौहान पत्नी स्व0 राधेश्याम चौहान नि0 ग्राम नौसहरा, रेतादल सिंह थाना तरबगंज जनपद गोण्डा,जनक लली चौहान पत्नी स्व0 मंगरे चौहान नि0 ग्राम दुर्जनपुर लोनियनपुरवा थाना तरबगंज गोण्डा,सन्तोष चौहान पुत्र अम्मर चौहान,मुकेश चौहान पुत्र अम्मर चौहान निवासीगण बघमरवा किन्धौरा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा,संदीप यादव पुत्र राघवराम शिवपुजन यादव पुत्र घनश्याम यादव अनिल कुमार यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासीगण गौहानी शिवलाल पुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा
गिरफ्तारी टीम मेंउ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय,उ0नि0 संदीप वर्मा,हे0का0 नागेन्द्र यादव, हे0का0 सच्चिदानन्द राय,हे0का0 अनिल कुमार यादव,का0 सुरेश कुमार,म0आ0 शिवानी सिंह, म0आ0 वर्षा शुक्ला सामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ